Neha Dhupia Angad Bedi के Son Guriq का Half Year Birthday Celebration Viral | Boldsky

2022-04-04 435

एक्ट्रेस नेहा धूपिया एक बेहतरीन बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ दो बच्चों की सुपर मॉम और अंगद बेदी की परफेक्ट पत्नी भी हैं। वह काम के साथ-साथ फैमिली को मेनटेन करना अच्छे से जानती हैं। बेटी मेहर के जन्म के बाद पिछले साल अक्टूबर ने नेहा और अंगद बेदी ने बेटे गुरिक का स्वागत किया था। अब हाल ही में कपल ने अपने लाडले का हाल्फ बर्थडे यानि 6 महीने पूरे होने का जश्न मनाया। इस मौके की खास तस्वीरें नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं, जिन पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

#Nehadhupia #Angadbedi #Birthday